क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार के पिता का निधन, लम्बे समय से थे बीमार
नई दिल्ली| क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार के पिता का गुरुवार को निधन हो गया। मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने अपने गंगानगर सी- पॉकेट आवास पर अंतिम सांस ली। बता दें कि भुवनेश्वर कुमार के पिता पुलिस विभाग में थे और उन्होंने वीआरएस ले लिया था।वे मेरठ और मुजफ्फरनगर में तैनात रहे। बताया गया कि वे मूल रूप से बुलंदशहर निवासी थे। 63 साल की उम्र में उनका निधन हुआ है।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अनुसार लीवर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे उनके पिता किरनपाल सिंह की हालत गंभीर चल रही थी।
डॉक्टरों के जवाब देने पर परिवार उन्हें गंगानगर स्थित अपने आवास पर ले आए थे। पिछले कई महीनों से लीवर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे किरनपाल का उपचार दिल्ली के एम्स व नोएडा के एक अस्पताल में चल रहा था।