Breaking: गढ़चिरौली में C-60 कमांडो और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 13 नक्सली मुठभेड़ में ढेर… 6 के शव बरामद
राजनांदगांव| सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध विशेष अभियान के कार्यवाही जारी है| इसी कड़ी में छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर गढ़चिरौली में देर रात हुए एक मुठभेड़ में 13 नक्सली मारे गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, अभी तक 6 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। मुठभेड़ की पुष्टि गढ़चिरौली के DIG संदीप पाटिल ने की है। अभी C-60 कमांडोज और नक्सलियों के बीच रुक-रुक के फायरिंग जारी है।