‘आतंकवाद विरोधी दिवस’ मनाने दिशानिर्देश जारी, सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारी लेंगे शपथ
रायपुर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि 21 मई आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाई जाएगी। आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने का उद्देश्य इसके कारण आम जनता को हो रहे कष्टों और आंतक/हिंसा से राष्ट्रीय हितों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव से आम लोगों विशेष रूप से युवाओं को आंतकवाद और हिंसा से दूर रखना है।
छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इस संबंध में सभी विभागों को दिशानिर्देश दिए गए हैं। वर्तमान में कोविड महामारी के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाए। इस दिन ली जाने वाली शपथ के संबंध में सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी की ओर से पब्लिक गेदरिंग से बचते हुए अपने कार्यालय कक्ष में स्वयं शपथ ली जाए। इसके अलावा सोशल एवं डिजिटल मीडिया के माध्यम से आतंकवाद विरोधी दिवस के मैसेज का संचार किया जाए।