नाबालिक की शादी रुकवाने अचानक पहुँची पुलिस, परिवार वाले बोले- ये साजिश है किसी की
गढ़वा| झारखंड के गढ़वा के टंडवा दबकर मोहल्ले में पहुंचकर पुलिस ने एक नाबालिग लड़की की शादी को रुकवा दिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां एक नाबालिग की शादी हो रही है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शादी को रोक दिया। दरअसल, लड़की छह जून 2021 को बालिग होने वाली है। लेकिन उसका परिवार पहले ही उसकी शादी करवा रहा है।
इसके बाद पुलिस ने परिवारवालों को चेतावनी देते हुए कहा कि इस शादी को रोक दिया जाए। इस मामले पर बीडीओ कुमुद झा ने कहा कि शादी अभी नहीं होगी क्योंकि लड़की अभी बालिग नहीं हुई है। इसके अलावा उन्होंने घरवालों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उन्होंने लड़की की शादी कराने की कोशिश की तो उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बीडीओ ने बताया कि उन्हें किसी ने टोल फ्री नंबर पर नाबालिग की शादी होने की सूचना दी थी। जांच में यह मामला सही पाया गया। फिलहाल शादी को रोक दिया गया है। वहीं लड़की के पिता को चेतावनी दे दी गई है। लड़की के परिवारवालों का कहना है कि यह किसी की साजिश है, जिसकी वजह से उनकी बेटी की शादी रोक दी गई है। उनकी बेटी बालिग है।