December 23, 2024

अजब गजब: पति ने पत्नी के बॉयफ्रेंड को बुलाया मिलने, पहले किया पिटाई… फिर किया अगवा

0
wedding-1569669361

इंदौर। पत्नी के प्रेम प्रसंग का पता लगाने के लिए पति ने इंस्टाग्राम अकाउंट से चैटिंग कर प्रेमी को मिलने बुलाया। इसके बाद अपने दोस्त के साथ मिलकर प्रेमी की जमकर पिटाई की। बाद में उसे अगवाकर लिया घटनाक्रम की पुलिस को भनक लगते ही पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी गई। पुलिस जवानों ने कार का पीछे किया।

हड़बड़ी में आरोपियों ने गाड़ी खंभे से जा टकराई। बाद में पुलिस ने अगवा युवक को छुड़ाया, जबकि आरोपितों की तलाश जारी है। घटना जगजीवन राम निवासी अनमोल साहू के साथ हुई। उसका प्रेम प्रसंग न्यू रानीबाग निवासी महिला से चल रहा था। फाइनेंस का काम करने वाला अनमोल और युवती दोनों इंस्टाग्राम पर चैटिंग करते थे।

आकाश ने अपनी पत्नी का इंस्टाग्राम अकाउंट अपने मोबाइल में लॉगिन किया और दोनों की गतिविधियों पर नजर रखी। आकाश ने पत्नी के इंस्टाग्राम अकाउंट से अनमोल को मिलने के लिए बुलाया। खंडवा रोड पर गुरुवार रात को मिलना तय हुआ।आकाश अपने दोस्त के साथ वहां पहुंचा। कुछ देर बातचीत के बाद आकाश और उसके दोस्त ने अनमोल की जमकर पिटाई की। फिर अनमोल को इनोवा में बैठाया और अपहरण कर लिया। इस बारे में पुलिस को जानकारी लगी। एसआइ एएल गवरी और जीवन गोपे ने नाकाबंदी कर आरोपितों की गाड़ी का पीछा किया। थोड़ी देर बाद आरोपित की गाड़ी खंभे से टकरा गई। अंधेरा होने से आरोपित फरार हो गए। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें अनमोल मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed