VIDEO: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नक्सलियों का मददगार गिरफ्तार, 2 नक्सली बैनर समेत 72 नग पर्चे बरामद
संवाददाता : कामिनी साहू
राजनांदगांव। राजनांदगांव पुलिस लगातार नक्सलियों पर शिकंजा कसने का काम कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस को सूचना ग्राम मोरचूल , बगडोगरी तुकाम की ओर सर्चिंग पार्टी रवाना हुई थी। इसी दौरान मुखबीर के द्वारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि बगडोगरी निवासी अमरसाय मांडवी नक्सली संगठन मोहला LOS का सहयोग करता है, जो छत्तीसगढ़ बॉर्डर में जा रहा है।
देखें वीडियो:
सूचना मिली कि युवक शासन विरोधी कार्य करता है साथ ही साथ लोगो में नक्सलियों का भय पैदा करने का काम भी करता है।
सूचना तस्दीकी हेतु हमराह स्टाप पर पुलिस ने घेराबंदी कर मोटर सायकल हीरो HF डिलक्स बिना नंबर की गाड़ी पर एक बैग बंधा हुआ था जिसे पुलिस पार्टी ने तलाशी लेने पर दो नग नक्सली बैनर 72 नग नक्सली, पाम्पलेट के साथ अमरसाय मांडवी को हिरासत मे लेकर अग्रीम करवाही हेतु थाना वापस लाया गया।
वही पूछताछ पर अमरसाय ने नक्सलियों का सहयोग करना स्वीकारा जिस पर थाना औधी थाना ने अपराध क्रमांक 10/2021 धारा छत्तीसगढ़ जनसुरक्षा अधिनियम 2005 की धारा 8(1),(3),(5) का धारा पंजीबद्ध कर विधिवत नक्सली सहयोगी अमरसाय मांडवी को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफलता हासिल की।