December 26, 2024

VIDEO: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नक्सलियों का मददगार गिरफ्तार, 2 नक्सली बैनर समेत 72 नग पर्चे बरामद

0
IMG_20210412_212321

संवाददाता : कामिनी साहू

राजनांदगांव। राजनांदगांव पुलिस लगातार नक्सलियों पर शिकंजा कसने का काम कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस को सूचना ग्राम मोरचूल , बगडोगरी तुकाम की ओर सर्चिंग पार्टी रवाना हुई थी। इसी दौरान मुखबीर के द्वारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि बगडोगरी निवासी अमरसाय मांडवी नक्सली संगठन मोहला LOS का सहयोग करता है, जो छत्तीसगढ़ बॉर्डर में जा रहा है।

देखें वीडियो:

https://youtu.be/L1sRPdm8g94

सूचना मिली कि युवक शासन विरोधी कार्य करता है साथ ही साथ लोगो में नक्सलियों का भय पैदा करने का काम भी करता है।

सूचना तस्दीकी हेतु हमराह स्टाप पर पुलिस ने घेराबंदी कर मोटर सायकल हीरो HF डिलक्स बिना नंबर की गाड़ी पर एक बैग बंधा हुआ था जिसे पुलिस पार्टी ने तलाशी लेने पर दो नग नक्सली बैनर 72 नग नक्सली, पाम्पलेट के साथ अमरसाय मांडवी को हिरासत मे लेकर अग्रीम करवाही हेतु थाना वापस लाया गया।

वही पूछताछ पर अमरसाय ने नक्सलियों का सहयोग करना स्वीकारा जिस पर थाना औधी थाना ने अपराध क्रमांक 10/2021 धारा छत्तीसगढ़ जनसुरक्षा अधिनियम 2005 की धारा 8(1),(3),(5) का धारा पंजीबद्ध कर विधिवत नक्सली सहयोगी अमरसाय मांडवी को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफलता हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *