बड़ी खबर: भोथीपार कला मे 60 लोग हुए कोरोना से संक्रमित, गाँव में अब तक कोरोना से 3 लोगो की हो चुकी है मौत
संवाददाता : कामिनी साहू
राजनांदगाँव। राजनांदगांव जिला मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर दूर भोथीपार कला गाँव मे 60 लोगो को कोरोना हो गया है। बता दें गांव मे अब तक कोरोना से 3 लोगो की मौत हो चुकी है।
कोरोना के भय से भोथीपार कला गांव में पिछले 5 दिनों से लोगों ने अपने आप को अपने-अपने घरों में कैद करके रखा है। गांव मे 120 मकान मे 25 मकानो के लोगो का रिपोर्ट कोरोना पाँजिटिव हैं। 4 लोगों अभी भी शहर के पेंड्री हॉस्पिटल में भर्ती है। इस मामले से गांव मे दहशत का माहौल हैं।