December 23, 2024

पार्टनर के साथ बेड पर अपनाएं ये फंडे, बेहतर होगा सेक्स लाइफ

0
download (40)

भूपेश एक्सप्रेस डेस्क| थकान भरी जिंदगी मे सेक्स को आराम देने वाला अहम हिस्सा माना जाता है,जिससे अपनाकर अधिकतर लोग बेहतर महसूस करते है|वही सेक्स के दौरान बिस्तर पर ही कुछ विशेष बातो का ध्यान रखते हुये इस खास समय को और भी बेहतर बनाया जा सकता है|लंबे समय तक रिश्तों में कई कपल्स सेक्स के दौरान बिस्तर में नई चीजों की कोशिश करना चाहते हैं।

विविधता यानी वरायटी जिंदगी को मजेदार बनाती है जबकि मनुष्य जल्दी से एक ही रूटीन के आदी हो जाते हैं। हमारा सेक्स जीवन कोई अपवाद नहीं है। लंबे समय तक रिश्तों में कई कपल्स सेक्स के दौरान बिस्तर में नई चीजों की कोशिश करना चाहते हैं। यह बिल्कुल भी गलत नहीं है। आपको भी अपने बिस्तर पर नए-नए तरीकों को आजमाते रहना चाहिए।

अब आप एक ही चीज बार-बार करेंगे तो बोर हो जाएंगे। रिश्ते में भी ऐसा होता है। अगर आप बार-बार एक ही पोजीशन में सेक्स करेंगे तो इससे आप बोर हो सकते हैं। इसलिए आपको बेड पर कुछ नई चीजें जरूर आजमानी चाहिए। इसे रिश्ते में नयापन बना रहता है।अगर आपका पार्टनर काम करके घर आए और आपको नेट वाले कपड़ों में देखे, तो सोचिए वह आपको देखकर कितना खुश हो सकता है। वह आपके करीब आना चाहेगा।

आप एक ही तरह की नाइटी में सेक्स करेंगे तो आपका पार्टनर बोर भी हो सकता है। इसलिए अब आप कुछ नया करें। बाजार जाएं और एक अच्छी-सी नेट वाली नाइटी खरीदें। जिसमें आपका पार्टनर आपको देखते ही आपका दीवाना हो जाए। वह ऑफिस की थकान भूलकर आपके प्यार में पागल हो जाए। ऐसा करने से आपके पार्टनर को तो खुशी मिलेगी ही, और आपको भी एक अलग एहसास होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed