बड़ी खबर: सुरक्षाबलों को नुकसान पहुँचाने के लिए IED बम लगा रहे नक्सली की मौत, IED प्लांट के दौरान ही हुआ विस्फोट
बीजापुर| नक्सलियों को व उनके नापाक इरादों को जड़ से ख़त्म करने के लिए लगातार सुरक्षाबलों द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा हैं| इसी बीच बीजापुर से खबर आ रही हैं की आईईडी बम प्लांट करने के दौरान एक नक्सली की मौत हो गई|
बता दें, मामला थाना मिरतुर का हैं| बेचापाल -हुर्रेपाल मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में लगे फोर्स को नुकसान पहुचाने के उद्देश्य से नक्सली आईईडी लगा रहे थे लेकिन उसी वक्त ब्लास्ट होने से भैरमगढ़ एरिया कमेटी के IED एक्सपर्ट सुनील पदम(नक्सली) मौत हो गई|
घटना बेचापाल -हुर्रेपाल मार्ग पर गायतापारा के आगे मार्ग से 100 मीटर अंदर बड़ेमुण्डा तालाब के पास की हैं| पुलिस ने माओवादी का शव बरामद कर लिया हैं| उक्त मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप ने की हैं|