December 23, 2024

जिद्दी पिम्पल्स से छुटकारा दिलायेंगे, ये आसान उपाय

0
download (51)

पिम्पल्स आमतौर पर हर आयुवर्ग के स्त्री-पुरूषों को हो जाते हैं। और इससे होने वाले बुरे प्रभावों में दाग-धब्बों का होना सामान्य हैं, जो आपकी सुंदरता को बिगाड़ते हैं। हम आपको इन दाग-धब्बों से मुक्त त्वचा के लिए कुछ सरल घरेलू उपाय बता रहें हैं जो इस प्रकार हैं।

दो टीस्पून ग्लिसरीन में एक टीस्पून नींबू का रस मिलाकर पूरे चहरे पर लगाइए और 20 मिनट बाद सादे पानी से धो लीजिए। प्रतिदिन साते समय टी-ट्री आयल लगाइए।

बेकिंग सोडा को पानी की मदद से मिलाकर एक पतला पेस्ट तैयार की कीजिए इस पेस्ट से चहरे की दो मिनट मसाज करने के बाद चहरे को गुनगुने पानी से धो लीजिए व तुरन्त क्रीम लगाइए।

चंदन पाउडर और गुलाबजल का पेस्ट बनाकर चहरे पर लगाइए तथा सूखने पर सादे पानी से धो लीजिए। प्रतिदिन बर्फ (ice cube) से दो मिनट अपने चहरे की मसाज अवश्य कीजिए। अंडे के सफेद भाग को उंगलियों की मदद से चहरे पर लगाइए 15 मिनट लगा रहने दीजिए फिर ठंडे पानी से धो लीजिए।

नींबू और पानी को एक समान मात्रा में मिलाइए इसे 15 से 20 मिनट चहरे पर लगा रहने दीजिए फिर सादे पानी से धो लीजिए। प्रतिदिन खीरे का रस दाग-धब्बों पर लगाएं और 30 मिनट बाद सादे पानी से धो लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed