December 23, 2024

अहमदाबाद में भी दिखा मोनोलिथ, रहस्य बरकरार

0
guj-1024x610

नई दिल्ली। दुनिया के 30 से अधिक शहरों में रहस्य बनी सात फुट लंबी प्रिज्मनुमा आकृति मोनोलिथ (स्तंभ) अब अहमदाबाद शहर में भी देखी गई है। भारत में चमकदार स्टील जैसी यह आकृति पहली बार देखी गई। हालांकि कहा जाता है कि एक निजी कंपनी ने इसे स्थापित किया है लेकिन कंपनी ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। यह आकृति बृहस्पतिवार को अहमदाबाद के सिम्फनी पार्क में नजर आई।

थलतेज इलाके में मौजूद पार्क में दिखे मोनोलिथ की ऊंचाई 6 फीट से ज्यादा है। अहमदाबाद नगर निगम और सिम्फनी कंपनी ने मिलकर इस पार्क को बनाया था। लेकिन, यह मोनोलिथ कहां से आया, इसकी जानकारी न तो कॉर्पोरेशन के अधिकारियों को है, न ही सिम्फनी कंपनी के लोगों को इसके बारे में कुछ पता है। पार्क में काम करने वाले किसी कर्मचारी ने भी आज से पहले इसे नहीं देखा।

नगर निगम में बागवानी विभाग के निदेशक जिग्नेश पटेल ने कहा, इस मोनोलिथ को सिम्फनी लिमिटेड ने पार्क में आने वाले लोगों के लिए स्थापित किया है। लोग इसकी चमकीली सतह के परावर्तन को देख सकते हैं और इसके साथ सेल्फी भी ले सकते हैं। इसी तरह की आकृति उटा, अमेरिका में सबसे पहले देखी गई थी और कुछ दिन बाद गायब भी हो गई थी। बाद में करीब 30 देशों में इसे देखा गया। हालांकि कंपनी ने अपने फॉरेस्ट पार्क फेसबुक पेज पर इसकी तस्वीरें तो साझा की है लेकिन इसे स्थापित करने की घोषणा नहीं की है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed