December 23, 2024

इस न्यू इयर बनाएं ये खास गुजराती बासुंदी

0
download (32)

नए साल आ रहा हैं।  तो इस नए साल पर कुछ अलग बनाकर आप अपना नया साल सेलिब्रेट कर सकते हैं। बतादें कि नए साल के दिन आप अपने फ्रेंड्स के साथ ये गुजराती बासुंदी बना कर नए साल का स्वागत कर सकते हैं।  आइए जानते हैं कि ये गुजराती बासुंदी बनाने के उपाए –

आवश्यक सामग्री

फुल क्रीम दूध- एक लीटर
चीनी- 3/4 कप
इलायची- 1/2 टेबल स्‍पून
बादाम- 5-6
पिस्ता- 5-6
केसर- 3-4 धागे

बनाने की विधि

बासुंदी बनाने के लिए सबसे पहले गैस पर मध्‍मम आंच पर नॉन-स्टिक पैन चढ़ाए और इसमें दूध डालें और उबलने दें। जब तक दूध गर्म हो रहा है अब तक बादाम और पिस्ता को बारीक-बारीक काट लें। गैस की आंच धीमी कर दूध की मात्रा आधी होने तक इसे उबाले। इसे कम से कम 1 घंटे तक उबाले और बीच-बीच मे चलाते करें। अब इसमें चीनी डालें धीमी आंच पर ही लगभग पच्‍चीस मिनट तक पकाएं, जब तक की दूध के रबड़ी समान गाढ़ा ना हो जाए।

दरअसल ऐसा करते हूए दूध को लगातार चलाते रहे ताकि वो जले नहीं। इसमें इलयाची पाउडर डालें और फिर से धीमी आंच पर और कम से कम बीस मिनट तक पकाएं। अब इसमें कटी हुआ बादाम और पिस्ता डालें और केसर से सजाएं। तैयार है आपकी गुजराती डिश बासुंदी, इसे थोड़ा ठंडा होने दें, जब ये ठंडा हो जाए तो इसे सर्व करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed