सैयद मुश्ताक अली टी20 में धमाल मचाएंगे शिखर धवन और ईशांत शर्मा
नई दिल्ली। भारतीय टीम में नहीं चुने गए दो धाकड़ खिलाड़ी ईशांत शर्मा और शिखर धवन अब घरेलू क्रिकेट में जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में दिल्ली की टीम में शामिल किया गया है।
बता दें कि चयन समिति ने 42 सदस्यीय टीम का चयन किया है, जिसमें अंडर-1 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद, नीतिश राणा, पवन सुयाल और मनन शर्मा शामिल हैं। टीम की अगुआई शिखर धवन करेंगे।वहीं, इशांत शर्मा आईपीएल के दौरान लगी चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे में नहीं खेल सके। हालांकि, मालूम यह भी चला है कि वह सभी मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। बता दें कि पैनल ने शुक्रवार को बैठक की और 42 सदस्यीय टीम का चयन किया। इसके साथ ही पैनल ने सभी खिलाड़ियों से मुख्य कोच राजकुमार शर्मा और कोच गुरशरण सिंह को रिपोर्ट करने को कहा है।