December 24, 2024

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे शिवरीनारायण मठ में आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल, धूमधाम से मनाया गया सीताराम विवाह महोत्सव

0
D08FBCC1FABD54BD4D12392FCF581EB0

शिवरीनारायण: छत्तीसगढ़ शासन के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे शनिवार को नगर पंचायत शिवरीनारायण मठ में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए। छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं मठ के प्रमुख राजेश्री डॉक्टर महन्त रामसुन्दर दास भी उपस्थित थे। विदित हो कि मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष पंचमी को हर वर्ष शिवरीनारायण में श्री सीताराम विवाह महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी श्रद्धा भक्ति पूर्वक आयोजन किया गया। पूजा अर्चना के बाद शाम को बारात नगर भ्रमण के लिए निकाला गया।

 कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर यशवंत कुमार, जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल भी उपस्थित थे। कृषि मंत्री चौबे ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि शिवरीनारायण के पवित्र धाम में राम विवाह महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य मिला। सीता राम विवाह महोत्सव तो यहां हर वर्ष होता है।

राज्य कृषक कल्याण परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, बिलाईगढ़  विधायक चंद्र देव राय,  जिला पंचायत जांजगीर चांपा के उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, रवि भारद्वाज,  हितेंद्र ठाकुर, पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू, डॉक्टर चौलेेश्वर चंद्राकर, शेषराज हरबंस, दिनेश शर्मा, देवेश सिंह, इंजीनियर पांडे, जनपद सदस्य कमलेश, एल्डरमैन  पूणेन्द्र तिवारी, गिरधारी यादव, राईस किंग खूंटे, नगर पंचायत शिवरीनारायण के अध्यक्ष अंजनी तिवारी, श्री मनोज तिवारी, बृजेश केशरवानी, राजेंद्र यादव, पिंटू भट्ट, हेमंत दुबे,  हर प्रसाद साहू, मनोज खरे, कल्याण सिंह बर्मन, गीता देवांगन, डॉ रामचंद्र पटेल, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, देवलाल सोनी, अधिवक्ता प्रमोद सिंह, बजरंग शर्मा, शरद तिवारी, पवन कश्यप, नारायण खंडेलिया सहित गणमान्य जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed