पुलिस ने कबाड़ियों पर की बड़ी कार्यवाही, 1 लाख 25 हजार की कबाड़ समेत दो आरोपी गिरफ्तार
संवाददाता : सूरज गुप्ता
बलरामपुर: बलरामपुर जिले में आज कबाड़ियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। बलरामपुर मुख्यालय में पुलिस ने कबाड़ीयो के मकानों में धावा बोल दिया। बलरामपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र उके ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि जोगी पेट्रोल पंप के सामने किराए के मकान में चोरी का सामान खरीदा जा रहा है।
पुलिस ने सूचना पाते ही सूचना के आधार पर कबाड़ीयो जगह पर दबिश दी दबिश के दौरान पुलिस को स्टील के बर्तन जैसे थाली, गंजी ग्लास, जग और चालू हालत में TVS तथा हीरो कंपनी की स्कूटी, कटे हुए साइकिल के पार्ट्स,12 बोल्ट की बैटरियां, लोहे के स्क्रैप के साथ बरामद की गई है जिसकी कीमत ₹1 लाख 25 हजार हैं। वही एक ट्रक भी बरामद किया गया है जिसकी कीमत 6 लाख 25 हजार हैं। दोनों आरोपी सत्येंद्र प्रसाद गुप्ता एवं राम राजपाल को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में बलरामपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र ओके आरक्षक संजय साहु ,जनार्दन तिवारी महिला आरक्षक सावित्री सोनहा का अहम योगदान रहा है।