December 26, 2024

VIDEO: संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी पहुँचे राजनांदगांव, कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ली पत्रवार्ता

0
sori

संवाददाता: कामिनी साहू

राजनांदगांव: संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी राजनांदगांव पहुंचे और कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पत्रवार्ता की।

https://www.youtube.com/watch?v=jn_zx4EEL7Q

पत्रवार्ता मे उन्होने कांग्रेस सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर हुए कार्यो का बखान किया। उन्होने वन विभाग के संसदीय सचिव पत्रकार को संबोधित किया कहा सरकार ने जनता का वादा को पूरा किया। पानी ,बिजली ,स्वास्थ्य और शिक्षा पर काम किया। किसानो का कर्ज माफ ,बीजली बील हाफ,धान का समर्थन मुल्य को कांग्रेस सरकार ने पूरा किया।

उन्होने कहा प्रदेश मे कोविड 19 मे मनरेगा, कृषि ,गौ धन योजना का काम हुआ जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों मे मंदी नही रहा साथ ही महिला समूह को गौठान मे काम दिया। सरकार ने चुनाव मे किये 37 वादा को पूरा किया और शराबबंदी पर सभी पार्टियों के सदस्यो को लेकर टीम बनाकर शराबबंदी पर काम करने की बात कही। वही महुआ प्रसंस्करण केन्द्र प्रदेश के और कई स्थानो मे खोलने और वन वनापोज का सही उपयोग कर लोगो को रोजगार दिलाने की बात करते हुये कहा की जंगल को और भी विस्तार से बढाने ताकी वन्यजीव का सरंक्षण हो सके। उन्होने पूर्व मुख्यमंत्री डाँ रमन के द्धारा जीरो कहने पर कहा जनता ने जीरो किसको कहा इसका जवाब जनता ने चुनाव मे दिखाया है और सरकार अच्छा काम कर रही है तथा आगे और भी योजना बना रही है जो जनता के लिए बेहतर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *