BSF के जवान 11 घंटे में दौड़े 180 किमी, तस्वीरें वायरल
राजस्थान: भारत-पाकिस्तान की 1971 की लड़ाई के राजकुमारियों के सम्मान में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर आधी रात (13/14 दिसंबर) को 180 किलोमीटर की रिले रेस की। इसकी सबसे खास बात यह रही कि जवानों ने मूल्यांकन के अनूपगढ़ में 11 घंटे से भी कम समय में रेस को पूरी कर ली।
बता दें, अनूपगढ़ में इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि देश विरोधी ताकतों को इस बात का एहसास कराए कि 1971 से आगे बढ़कर आज भारत की सेना और अधिक ताकतवर हुई है इसलिए बीएसएफ के 900 से ज्यादा सैनिकों ने रात 12 बजे तक वर्तमान में 12 10 किमी की दूरी दौड़कर पूरी तरह से।