December 23, 2024

कैलाश विजयवर्गीय की बढ़ी सुरक्षा, मिली Z+ सुरक्षा और बुलेटप्रूफ गाड़ी

0
index

नई दिल्ली। प.बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव के मद्देनज़र पश्चिम बंगाल में चुनावी माहौल भी देखने को मिल रहा है। पिछले हफ्ते भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले का शिकार बने भाजपा के महासचिव और प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें की विजयवर्गीय को पहले से ही जेड लेवल की सुरक्षा मिली हुई है। विजयवर्गीय को अब बुलेटप्रूफ गाड़ी दी गई है। अब वो सामान्य गाड़ी में नहीं चलेंगे। बीजेपी इस मुद्दे को लेकर ममता सरकार पर हमलावर हो गई है।

इस घटना को लेकर गृह मंत्रालय ने बंगाल के गवर्नर जगदीप घनखड़ से लॉ एंड ऑर्डर पर रिपोर्ट मांगी थी, वहीं, राज्य के मुख्य सचिव और डीआईजीपी को समन भी जारी किया था लेकिन ममता सरकार ने उन्हें भेजने से मना कर दिया था। अगले साल बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके लिए बीजेपी और ममता आमने-सामने हैं। ममता का आरोप है कि बीजेपी खुद पर हमले करवाकर राज्य में इमरजेंसी लगवाने की साजिश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed