PDP नेता के घर में घुसकर आतंकियों ने किया हमला, सुरक्षा गार्ड को मारी गोली
श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नेता हाजी परवेज अहमद के घर में घुस कर निजी सुरक्षा गार्ड को आतंकियों ने गोली मार दी। गोली लगने से सुरक्षा गार्ड घायल हो गया।कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि “आतंकवादियों द्वारा की गई अंधाधुंध गोलीबारी में, श्रीनगर के नाटीपोरा में एक पीडीपी नेता के निजी सुरक्षा अधिकारी मंज़ूर अहमद घायल हो गए।
फिलहाल उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है और पूरे क्षेत्र को बंद कर दिया गया है। वहीं हाजी परवेज अहमद ने पूरी घटना को विस्तार से बताते हुए कहा कि दो अज्ञात व्यक्ति मेरे घर में घुस गए और फायरिंग करने लगें। फायरिंग के दौरान मेरा निजी सुरक्षा अधिकारी घायल हो गया। यह मुझ पर हमले का यह तीसरा प्रयास है।