December 23, 2024

आईफोन की फैक्ट्री में तोड़फोड़ से हुआ 437 करोड़ का नुकसान… जाने पूरा मामला

0
ip-1024x602

नई दिल्ली: शनिवार को कर्नाटक में एपल आईफोन बनाने वाली फैक्ट्री विस्ट्रॉन (Wistron) में तोड़फोड़ हुआ था। इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। इस तोड़फोड़ से कंपनी को 437 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसकी जानकारी विस्ट्रॉन ने पुलिस को दी है। इस संबंध में कंपनी ने पुलिस और कर्मचारी विभाग में मामला दर्ज कराया है। कंपनी की ओर से लिखित शिकायत में कहा गया है कि शनिवार को हुई तोड़फोड़ से उसे करीब 437 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। शिकायत में कहा गया है कि कई लोगों ने आईफोन की चोरी भी की है और सबसे ज्यादा नुकसान आईफोन की चोरी से ही हुआ है।

अन्य नुकसान फैक्ट्री की असेंबली लाइन में सामान की बर्बादी से हुआ है। कर्नाटक सरकार ने विस्ट्रॉन से कहा है कि वह तीन दिनों के अंदर सभी कर्मचारियों के बकाया वेतन का भुगतान करे। श्रम मंत्री ए शिवराम हेब्बार ने कहा कि विस्ट्रॉन की कोलार इकाई में 8,900 लोगों की भर्ती के लिए कंपनी ने छह अलग-अलग कंपनियों की मदद ली है। इन मजदूरों के अलावा कंपनी में 1,200 स्थायी कर्मचारी थे। वहीं उद्योग मंत्री जगदीश शेट्टार ने कहा कि यह तोड़फोड़ शायद विस्ट्रॉन, ठेकेदारों और कर्मचारियों के बीच गलतफहमी से हुई, क्योंकि जहां तक हमें जानकारी मिली है कि कंपनी ने ठेकेदारों को पेमेंट कर दिया है लेकिन ठेकेदारों ने कर्मचारियों को भुगतान नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed