December 24, 2024

DDC चुनाव में छठे चरण का मतदान शुरू, मतदाताओ में दिखा उत्साह

0
index

जम्मू कश्मीर।जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के आगे बढऩे के साथ मुकाबला रोचक होता जा रहा है। आज छठे चरण का मतदन शुरू हो चुका है। लोग उत्साह के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान केंद्र पर कोरोना प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखा जा रहा है। केंद्र में अंदर जाने से पहले लोगों का तापमान जांचा जा रहा है साख ही उनके हाथ सैनिटाइज कराए जा रहे हैं।

 बता दें कि छठे चरण में जम्मू कश्मीर की 31 सीटों पर मतदान होगा। इसमें जम्मू संभाग की 17 और कश्मीर की 14 सीटों पर मतदान होगा। इन सीटों में जम्मू संभाग के पुंछ जिला की बालाकोट, जिला डोडा की डोडा (घाट) और चिराला, जिला रामबन के संगलदान, गंधारी, जिला रियासी के पौनी और पौनी ए, जिला उधमपुर के जगानू, उधमपुर-1, जिला कठुआ के बरनोटी, हीरानगर, जिला सांबा के राजपुरा, रामगढ़-सी, जिला जम्मू के अरनिया, बिश्नाह और जिला राजोरी के नौशेरा और ढोंगी सीट पर मतदान होगा। कश्मीर संभाग में बारामुला में 2, कुलगाम में 1, अनंतनाग में 2, पुलवामा में 1, कुपवाड़ा में 1, बडग़ाम में 2, बांदीपोरा में 2, शोपियां में 2 और गांदरबल में 1 सीट पर मतदान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed