इस राज्य के सीएम ने की बड़ी घोषणा, मुफ्त में लगाएं जाएंगे कोरोना के टीके
केरल: केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा है कि राज्य के सभी लोगों को कोरोना का टीका मुफ्त में लगाया जाएगा। शनिवार को विजयन ने कहा कि कोरोना वैक्सीन आने पर राज्य में ये बिना किसी शुल्क के सभी लोगों को मुहैया कराई जाएगी। इससे पहले भी कई राज्य सरकारें मुफ्त कोरोना वैक्सीन का ऐलान कर चुकी हैं। इसमें तमिलनाडु,कर्नाटक, असम और पुडुचेरी के नाम शामिल हैं। केरल का नाम भी अब इसमें जुड़ गया है।
बता दें कई और राज्य सरकारों ने भी कोरोना वैक्सीन को लेकर अलग.अलग तरह के वादे किए हैं। जैसे तेलंगाना सरकार ने गरीबों और हेल्थकेयर वर्कर्स को फ्री में वैक्सीन देने की बात कही है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बयान दिया है कि जो लोग सक्षम हैं वह खरीद कर वैक्सीन लगवा सकते हैं और जो लोग इसकी कीमत वहन करने में सक्षम नहीं होंगे उन्हें कोरोना वैक्सीन निशुल्क देनी चाहिए।