VIDEO: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धान खरीदी केंद्र का किया निरीक्षण, वहाँ मौजूद किसानों से बात कर उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित दिए सुझाव
संवाददाता: सूरज गुप्ता
बलरामपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बलरामपुर दौरे पर रहे बलरामपुर पहुंचकर सर्किट हाउस में कुछ पल विश्राम करने के बाद जिले के महाराजगंज धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया वहां के किसानों का हालचाल जाना ।
मुख्यमंत्री मंत्रियों के साथ आदर्श गोठान जाबर पहुंचे जहां गोठान में लोगों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना। इस दौरान उच्च शिक्षा विभाग उमेश पटेल, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, शिक्षा मंत्री प्रेम सिंह टेकाम, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक बृहस्पति सिंह,संसदीय सचिव एवं विधायक चिंतामणि महाराज अपने मौजूद थे।
मुख्यमंत्री का देशी अंदाज लोगों को काफी भाया मुख्यमंत्री अपने सभा के बाद देसी अंदाज में लोगों से मिले और उनका हालचाल जाना जिसके बाद किसानों ने एवं स्थानीय लोगों ने खुलकर मुख्यमंत्री से बातचीत की और लोगों ने अपने-अपने बातों को उनके सामने रखा मुख्यमंत्री का अंदाज स्थानीय लोगों को काफी पसंद आया और उन्होंने उनके अंदाज की प्रशंसा करते नहीं थक रहे। किसानों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने धान खरीदी के संबंध में बारीकी से पूछताछ की उन्होंने किसानों से पूछा किसी का रकबा घटा तो नहीं किसी को धान बेचने या समिति लाने में किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं जिस पर ग्रामीणों ने एवं किसानों ने अपनी बात रखी।