VIDEO: नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, शराब माँगने के बहाने घर में बंद करके करता था दुष्कर्म
संवाददाता: सूरज गुप्ता
बलरामपुर। बलरामपुर जिले में महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म की वारदात का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है जिले के राजपुर थाने में एक बार फिर नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया।
मामला राजपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत डिगनगर का है जहां एक नाबालिक 2 दिसंबर से अपने घर से बिना बताए कहीं चली गई थी जिसकी तलाश उसके परिजन लगातार अपने सभी सगे संबंधी के यहां कर रहे थे लेकिन उसका कहीं पता नहीं चलने पर 9 दिसंबर को राजपुर थाने पहुंचकर नाबालिक के भाई द्वारा बालिका के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रिपोर्ट के आधार पर राजपुर पुलिस ने तत्काल 10 घंटे में ही नाबालिक को राजपुर के समीप भिलाई के चंगोरी पारा से बरामद कर लिया।
राजपुर पुलिस ने जब नाबालिक से पूछताछ किया तो नाबालिक ने अपने पड़ोसी अनिल तिग्गा के द्वारा जो शराब मांगने के बहाने घर में बंद करके जबरन दुष्कर्म करने की बात बताई साथ ही परिजनों के डर से घर ना जाकर घर से बाहर रहने की बात कही। पुलिस तत्काल आरोपी की तलाश कर उसे भटगांव से उसके रिश्तेदार के यहां से गिरफ्तार कर धारा 376 पास्को एक्ट 5-6 का मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।