राजधानी पुलिस एक्टिव मोड में: गाँजा तस्करी करने वाले 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, बरामद किए 2 लाख का गांजा
रायपुर: राजधानी रायपुर में खमतराई थाना पुलिस ने गुरुवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 2 लाख रुपए का गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 20 वी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर,तीनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।
पुलिस के मुताबिक थाना प्रभारी खमतराई संजय पुंढीर के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर टीम ने बांदा के पास बंजारी नगर रावतभाटा में मौके पर घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपी अमन निजाम , शैलू तिवारी उर्फ लाला आजाद नगर रावतभाटा और पहलाद साहू उर्फ भगत निवासी गंगानगर खमतराई है। आरोपियों के पास रखे थैले की तलाशी लेने पर 20 किलो 240 ग्राम गांजा बरामद हुआ। कीमत लगभग 2 लाख रुपए व गांजा बिक्री से प्राप्त रकम 2420 रुपए और एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा मौके पर जब्त किया गया है।