कोरोना से बचने के लिए इन नियमों का करें पालन, अब तक ठीक हो चुके हैं सैकड़ों मरीज
नई दिल्ली: कोरोना के मामले दुनियाभर में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसकी चपेट में लगातार लोग आ रहे हैं। दुनियाभर में इसके मामले लाखों पार हो गए और बहुत से लोग इससे जान गवा चुके हैं। वहीं ब्रिटेन में आम लोगों को इसकी वैक्सीन देने का काम भी शुरू हो गया है। बात अगर भारत की करें तो भारत में भी वैक्सीन पर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। लेकिन अभी सभी लोगों की इसकी वैक्सीन मिलेगी या नहीं इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है। ऐसे में सबसे ज्यादा सवाल उन लोगों के मन में हैं जो कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। क्योंकि वह जानना चाहते हैं कि वह कैसे अपना ख्याल रख सकते हैं।
चलिए आपको बताते हैं कि आप संक्रमण के बाद कैसे खुद का ख्याल रख सकते हैं। ताकि आप संक्रमण से बचे रहें:
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर कोई व्यक्ति कोरोना से ठीक हो गया है तो संक्रमण के बाद भी उन्हें हाथ धोने का नियम, सामाजिक दूरी बनाए रखना का नियम जरूर फॉलो करना चाहिए। अगर संक्रमण के बाद वह लगातार बिना मास्क के घूमते हैं और हाथ नहीं धोते हैं तो इससे उनकी परेशानी बढ़ सकती हैं। संक्रमण से ठीक हो चुके व्यक्ति को कम से कम 4 से 6 हफ्ते तक सावधानियां बरतने की जरूरत होती है। इस समय में वह वो चीजें खाएं जिनसे उनकी इम्यूनिटी स्ट्रांग हो जैसे कि फल, सब्जियां आदि। वहीं इसके साथ ही खाने पीने के साथ आपको व्यायाम पर भी ध्यान देना चाहिए। एक्सरसाइज और व्यायाम पर रोजाना ध्यान दें। ताकि आपका शरीर एक्टिव रहे।
विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना से ठीक हो चुके लोगों को दिन में 2 से 3 बार अपना ऑक्सीजन लेवल जरूर चेक करवा लेना चाहिए। ताकि अगर आप का ऑक्सीजन लेवल कम है तो आप डॉक्टर को बता पाएं। वो लोग खासकर ऑक्सीजन लेवल को चेक करवाएं जो अस्पताल में भर्ती होकर आए हैं। इसके साथ ही डॉक्टर्स और विशेषज्ञ ये बात साफ-साफ कह रहे हैं कि चाहे कोरोना वैक्सीन पर काम चल रहा है लेकिन अभी भी लोगों को सामाजिक दूरी बनाकर रखनी चाहिए और उन्हें मास्क पहनना चाहिए। ताकि संक्रमण का खतरा कम रहे।