अवैध शराबों पर आबकारी विभाग ने कसा शिकंजा: MP से लाई जा रही 30 पेटी शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार
रायपुर: राजधानी में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए राजधानी पुलिस एक्टिव मोड में हैं वहीं अवैध शराबों की तस्करी करने वालों पर आबकारी विभाग लगातार कार्यवाही कर रही हैं। इसी बीच रायपुर के कचना रेलवे फाटक के पास डस्टर कार में मध्यप्रदेश से लाई जा रही 30 पेटी शराब जब्त कर लिया हैं।
बता दें 30 पेटी में लगभग 270 बल्क लीटर शराब था। जब्त शराब की कीमत करीब 1 लाख 70 हजार रुपए बताई जा रही हैं। आरोपी का नाम धनराज सिंह हैं जो की भिलाई का निवासी हैं, पुलिस ने गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही शुरू कर दी हैं।