सावधान: राजधानी में एक अपचारी बालक को ऑनलाइन आर्डर करके स्टाइलिश चाकू मंगवाना पड़ा भारी, बालक गिरफ्तार… पढ़ें पूरी खबर
रायपुर: प्रदेश में बढ़ते अपराधों के मद्देनजर सभी जिलों के पुलिस इन दिनों एक्टिव मोड में है इसी कड़ी में चाकूबाजी की घटनाओं के मद्देनजर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कार्य योजना तैयार कर अवैध रूप से चाकू लेकर घुमने वालों व बिक्री करने वालों की पतासाजी करने के साथ ही आॅनलाईन शाॅपिंग साईट्स जैसे एमेजाॅन, फ्लिपकार्ट सहित अन्य शाॅपिंग साईट से धारदार व घातक चाकू मंगाने वालों पर नजर रख कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुुश लगाने के निर्देश दिये गये है, जिससे चाकूबाजी की घटनाआंे को रोका जा सके।
इसके मद्देनजर सायबर सेल की टीम को जानकारी हुई कि राम नगर गुढ़ियारी के एक अपचारी बालक द्वारा आॅनलाईन शाॅपिंग साईट से 2 नग चाकू आर्डर कर मंगाया गया है। जिस पर सायबर सेल की टीम द्वारा अपचारी का पता किया और पकड़कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 2 नग बटनदार धारदार चाकू बरामद किया गया।
बता दें अपचारी द्वारा आॅनलाईन शाॅपिंग साईट से बटनदार धारदार चाकू आॅन लाईन आॅर्डर कर मंगाया जाना स्वीकार किया गया। अपचारी के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में धारा 25 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। रायपुर पुलिस द्वारा अवैध रूप से बटनदार, धारदार व घातक चाकू की खरीदी-बिक्री करने वालों के साथ ही आॅन लाईन शाॅपिंग साईट जैसे एमेजाॅन, फ्लिपकार्ट सहित अन्य शाॅपिंग साईट से बटनदार, धारदार व घातक चाकू मंगाने वालों पर नजर रखीं जा रहीं है। अवैध रूप से धारदार व घातक चाकू रखकर घुमने वालों एवं खरीदी – बिक्री करने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।