शादी में बारातियों को लेकर जा रही कार और ट्रक में हुई भीषण टक्कर, गाड़ियों के उड़े परखच्चे… 2 की मौत कई घायल
संवाददाता: सूरज गुप्ता
बलरामपुर: बलरामपुर में बारातियों को लेकर जा रही कार और ट्रक की हुई जोरदार टक्कर। बता दें टक्कर इतना भीषण था कि गाड़ियों की परखच्चे उड़ गए हैं। बता दे दुर्घटना के वक्त गाड़ी में लगभग 1 दर्जन से अधिक लोग मौजूद थे दुर्घटना इतना भीषण था कि मौके पर ही दो की मौत हो गई और अन्य बाराती घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि या बरात त्रिरकुंडा से रामकोला के लिए निकली हुई थी।
उसी वक्त प्रेमनगर के समीप ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार पलट गई वही हादसे के बाद ट्रक भी पलट गया । हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई सूचना मिलते ही तत्काल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से घायल लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वाड्रफनगर पहुंचाया गया जहां उनका इलाज जारी है।