VIDEO: बाइक सवार युवकों को ट्रक ने कुचला, मौके पर दो की मौत… फैक्ट्री में काम करने जा रहे थे मृतक
धरसींवा: धरसींवा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ हैं जिसमें दो की मौत हो गई हैं।मिली जानकारी के अनुसार मृतक काम करने फैक्ट्री जा रहे थे तभी तेज से जा रही अज्ञात ट्रक ने कुचला दिया और फरार हो गया।
बता दें उरला से सिलतरा जा रहे थे मृतक। दोनों युवक बिलासपुर जिले के निवासी हैं और युवक सिलतरा के निजी फैक्ट्री में करते कार्य थे।