BSF के जवान ने की अत्महत्या, कैम्प के अंदर लगाई फाँसी… कारण अज्ञात
कांकेर: एक तरफ नक्सलियों का सफाया करने के लिए CAF/CRPF/BSF और स्थानीय पुलिस द्वारा विभिन्न अभियान चलाया जा रहा हैं वहीं दूसरी ओर जवान का अत्महत्या कर लेना सुनने में ही अजीब हैं। इसी कड़ी में एक ताजा मामला कंकेर से आया हैं जहां अंतागढ़ में पदस्थ BSF की 4थी बटालियन के जवान ने अत्महत्या कर ली हैं।
जवान कोयलीबेड़ा कैम्प में फाँसी लगाकर अत्महत्या कर लिया हैं। अत्महत्या की वजह अभी तक साफ नही हो सकी हैं बता दें मृतक जवान का नाम स्वराज PL हैं और केरल वायनाट का रहने वाला हैं।