December 25, 2024

बड़ा खुलासा: अवैध उड़नदस्ता कार्यालय का हुआ पर्दाफाश, वाहनों का चालान परिवहन कार्यालय में न जमा होकर अवैध रूप से कहीं और हो रहा हैं जमा… प्रशासन बेखबर

0
IMG_20201207_212812

दुर्ग: दुर्ग में अवैध उड़नदस्ता कार्यालय का हुआ बड़ा खुलासा दुर्ग संभाग के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में भारी वाहनों का चलानी कार्यवाही का चालान भुगतान करने के लिए क्षेत्रीय कार्यालय में पटाने के बजाय एक निजी मकान में चालान अदा कर रहे है। इस अवैध कार्यालय का संचालन अधिकारियों की मिलीभगत से दलाल व बाहरी लोगों के हाथों में सौपा दिया गया जो अपनी मनमानी करते हुए मन चाहे चलानी कार्यवाही कर रहे है ।

परिवहन कार्यालय में उड़नदस्ता की चलानी कार्यवाही करने के लिए विभाग ने कमरा नम्बर 16 को दिया गया है लेकिन वह कमरे के बाहर अधिकांश समय ताला बंद रहता है और कमरे के दरवाजे पर मोबाइल नंबर चस्पा कर दिए गए हैं जिस पर लिखा हुआ है इस नंबर पर संपर्क करें। बता दें ये नंबर किसी विभाग के अधिकारियों या कमर्चारी का नही है बल्कि दलाल व बाहरी लोगों का नंबर है।

दुर्ग के आदर्श नगर में अवैध कार्यालय का सचांलन पहली बार नही है उसे पहले भी 2014 में अवैध आरटीओ कार्यालय का संचालन का खुलासा हुआ था लेकिन कार्यवाही साफ कागजो में ही रही गई लेकिन अब उस स्थान को बदलकर आर्दश नगर के एक किराए के मकान में उड़नदस्ता का निजी कार्यालय का संचालन किया जा रहा हैं जहां भारी वाहनों का चालान पटाने से लेकर और भी अन्य कार्य इस निजी मकान से संचालित हो रहे है ।

इस मामले में दुर्ग लोकसभा सांसद ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस की सरकार जुआ,सट्टा,शराब से लेकर आरटीओ में अवैध कारोबार का संचालन उनके संरक्षण में किया जा रहा है जिसका पूरा जिम्मेदार प्रदेश में मुखिया है । वही जिला कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने कहा कि जिले के परिवहन विभाग द्वारा अवैध कार्यालय की जानकारी मीडिया के माध्यम से जानाकरी मिली है अवैध कार्यालय की जांच की जाएगी जांच सही पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही और FIR भी दर्ज कराई जाएगी

पूरे घटनाक्रम को जानने के बाद प्रशासन अब क्या करती है, इसका इंतजार रहेगा। मामले से जुड़ी ताजा अपडेट के लिए बने रहे भूपेश एक्सप्रेस के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *