पारिवारिक विवाद से बौखलाए युवक ने अपनी पत्नी और बुआ सास को उतारा मौत के घाट, जाने पूरा मामला
कोरिया: कोरिया जिले से एक हैरतअंगेज वारदात सामने आई है। युवक ने अपनी पत्नी और बुआ सास का कत्ल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार चरित्र शंका और पारिवारिक विवाद के कारण युवक ने अपनी पत्नी ललित और बुआ सास पार्वती साहू को चाकू मारकर हत्या कर दिया हैं। आरोपी का नाम रामकेश्वर साहू हैं जो कटगोड़ी रिखई चौक का रहने वाला है।
बता दें घटना के बाद पुलिस पहुंचकर युवक को हिरासत में ले ली है और आगे की कार्यवाही जारी है। संबंधित मामले से जुड़ी ताजा अपडेट के लिए बने रहे भूपेश एक्सप्रेस के साथ।