Big Breaking: बस और ओमनी में हुई जोरदार टक्कर, गाड़ियों के उड़े परखच्चे… 4 घायल 2 की हालत गंभीर
संवाददाता: सूरज गुप्ता
बलरामपुर: बलरामपुर सवारी बस और ओमनी में हुई जोरदार टक्कर हुई बता दें टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए। इस सड़क दुर्घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी फैल गई।
हादसे के समय मौजूद स्थानीय लोगों ने दुर्घटना होने के बाद जाकर गाड़ी में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया वही सूचना मिलने के बाद यातायात पुलिस भी मौके पर पहुंची और फंसे लोगों को गैस कटर की मदद से बाहर निकाला।
बता दें हादसे में घायल लोगों को तत्काल 108 की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया है और मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। इस दुर्घटना में 4 लोग घायल हुए थे जिनमें 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।