भाजपा के वरिष्ठ नेता कल 19 नवम्बर को पहुचेंगे अभनपुर, ग्राम केन्द्री मे हुए 5 लोगो कि हुई मृत्यु के संबंध में लेंगे जानकारी
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कल 19 नवम्बर को अभनपुर के ग्राम केन्द्री पहुँच रहे हैं, जहाँ वे कमलेश साहू द्वारा अपनी माँ, पत्नी व दोनों बच्चों की हत्या कर ख़ुदकुशी कर लिए जाने की अत्यंत हृदयविदारक घटना के संबंध में पूरी तथ्यपरक जानकारी लेंगे और मृतकों के परिजनों से मिलेंगे।
भाजपा प्रदेश कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, , प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू कल 19 नवम्बर को मध्याह्न 12.30 बजे केन्द्री ग्राम के लिए राजधानी से प्रस्थान करेंगे। विदित रहे, ग़रीबी, बेरोज़गारी और लगातार बीमारी से परेशान होकर मृतक कमलेश ने सोमवार की रात अपनी माँ, पत्नी व दोनों बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली थी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय व नेता प्रतिपक्ष धरमलल कौशिक ने इस हृदयविदारक घटना को लेकर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए इस घटना के लिए सीधे तौर पर प्रदेश सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया और इस मामले की निष्पक्ष व स्वतंत्र एजेंसी से जाँच कराने की मांग की है।