वीडियो:: 2 दिन पहले मिले अज्ञात लाश की पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, पिता ने अपने अपराधी बेटे को बचाने के लिए जीजा के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम
बेमेतरा: मामला बेमेतरा थाना क्षेत्र का हैं जहाँ ग्राम बोरिया में तालाब के अंदर एक संदिग्ध अवस्था में लाश नजर आ रहा है ,जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा किसी ने हत्या कर पहचान छुपाने के लिए लाश को ठिकाने लगाने के प्रयास नजर आए। लाश को सीमेंट के पोल में रस्सी से बांधकर तालाब के अंदर फेंका गया और उसका चेहरा पेट्रोल डालकर बुरी तरीके से जला दिया गया है जिससे मृतक की पहचान ना हो सके । मृतक की पहचान होने के बाद जब पुलिस ने पड़ताल की तो मामला कुछ और ही नजर आया संदेह के आधार पर गांव के युवक ओमप्रकाश साहू ग्राम खुरुसबोड से कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने पूरे मामले से पर्दा उठाया।
उसने बताया 9 नवंबर को शाम ओम प्रकाश साहू ने अपने नाबालिग बेटे को ट्रैक्टर चलाने के लिए दिया बेटे नें ट्रैक्टर पीछे करने के दौरान वहाँ एक बालक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आ गई ओम प्रकाश साहू ने अपने नाबालिग बेटे पर अपराध पंजीबद्ध ना हो जाए इस दर से मृतक को पास के खेत में ही छुपा दिया । वही अपने जीजा शिव कुमार साहू ग्राम पनेका जिला कबीरधाम को घटना की जानकारी देकर बुलाया और रात के 10 से 11 बजे गांव से 12 किलोमीटर दूर ग्राम बोरीया जिला बेमेतरा में लाश को ठिकाने लगाने ले गए । जहां पहले उसने पेट्रोल से मृतक के चेहरे को पूरी तरीके से जला दिया उसके बाद सीमेंट के पुल में बांधकर उसे तालाब में फेंक दिया ।