अमेरिकी गायिका मैरी मिल्बेन ने हिन्दी गाना गा कर दी दिवाली की शुभकामनाएं
अमेरिका: लोकप्रिय अमेरिकी गायिका मैरी मिल्बेन ने दुनिया भर में लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए बुधवार को गीत ओम जय जगदीश हरे अपनी आवाज में जारी किया। मिल्बेन ने कहा कि ओम जय जगदीश हरे गीत को दुनिया भर में भारतीय दिवाली पर अपने घर में गाते हैं, यह पूजा और उत्सव का गीत है। यह लगातार मुझे प्रभावित करता हैं और भारतीय संस्कृति के प्रति मेरी रुचि बढ़ाता है।
कनाडाई स्क्रीन अवॉर्ड और ग्रैमी नामांकित संगीतकार डेरिल बेनेट ने इसका संगीत दिया है। मैरी ने सोनी पिक्चर्स के निर्माता टिम डेविस, पुरस्कार विजेता इंजीनियर, मिक्सर जॉर्ज विवो, कार्यकारी निदेशक जॉन स्काउसे और एरिज़ोना स्थित प्रोडक्शन कम्पनी एंबिएंट स्काईज के ब्रेंट मैसी और ब्राइडलबीडेना के मालिक डेना माली के साथ मिलकर इसे जारी किया। गायिका ने यूट्यूब पर इसका एक वीडियो जारी किया, जिमसें वह भारतीय पोशाक में नजर आ रही हैं।
गायिका ने कहा कि भारत, भारत के लोग, भारतवंशी समुदाय मेरे लिए बेहद खास है। इस तरह दिवाली 2020 का जश्न मनाना किसी वरदान की तरह है। मैरी ने इससे पहले 15 अगस्त 2020 को भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रगान गाकर भी भारत के प्रति अपना प्रेम जाहिर किया था।