जम्मू-कश्मीर के इन 33 नेताओं के विदेश जाने पर लगा रोक
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के 33 नेताओं के विदेश जाने पर रोक लगाई गई है।बता दें नेशनल कांफ्रेंस के पूर्व विधायक अलताफ अहमद वानी को रविवार शाम दिल्ली हवाई अड्डे पर दुबई की उड़ान में बैठने से रोक दिया गया। अधिकारियों ने बताया, कि उन्हें विदेश यात्रा की अनुमति नहीं है। अलग-अलग पार्टी के नेताओं वाली इस सूची में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती का नाम शामिल नहीं है।