December 23, 2024

इस 11 साल के छात्र ने दी शिक्षक को सिर से काटने की धमकी

0
jer-1024x610

बर्लिन: जर्मनी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जर्मनी में एक स्कूल के 11 साल के मुस्लिम छात्र ने अपने शिक्षक का सिर काटने की धमकी दी है। गौरतलब है कि फ्रांस में एक शिक्षक द्वारा नागरिक शास्त्र की कक्षा में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का पाठ पढ़ाते हुए पैगंबर के विवादास्पद कार्टून दिखाने पर एक छात्र ने उनकी नृशंस तरीके से हत्या कर दी थी। ये छात्र मुस्लिम समुदाय से है और इसने फ्रांसीसी शिक्षक सैम्युएल पैटी की हत्या पर एक मिनट का मौन रखने के बाद कहा था कि आपको पैगंबर का अपमान करने वाले को मारने की अनुमति है, यह ठीक है।

जर्मनी के दैनिक अखबार डेर टैगेसेपगेल के अनुसार, जब स्कूल के प्रधानाचार्य ने लड़के के माता-पिता को शिकायत करने के लिए बुलाया, तो उसकी मां ने कहा कि परिवार ने इस तरह के चरमपंथी विचारों को नहीं सिखाया है, मुझे लगता है कि बच्चे ने यह स्कूल में ही सीखा होगा। यह वाकया बर्लिन के एक उपनगर स्पांडौ में क्रिश्चियन मॉर्गनस्टर्न प्राइमरी स्कूल में सामने आया है। यह मामला तब सामने आया जब शिक्षक ने छात्र को अगले दिन पैरेंट्स इवनिंग में माता-पिता को साथ लाने पर जोर दिया। शिक्षक ने अपनी कक्षा के छात्रों को बताया कि बैठकें महत्वपूर्ण थीं, क्योंकि इन बैठकों में समस्याओं को सामने रखा जाता है। शिक्षक ने आगे बताया कि उन लोगों के लिए गंभीर परिणाम होंगे जिन्होंने भाग लेने से इनकार कर दिया। इसके जवाब में, लड़के ने कहा कि अगर ऐसा होता है और मेरे माता-पिता नहीं आते हैं तो मैं आपके साथ भी वैसा ही करूंगा जैसा कि उस लड़के ने पेरिस में शिक्षक के साथ किया था।

बता दें यह छात्र 18 वर्षीय अब्दुल्ला मंजूर, चेचेन्या चरमपंथी का जिक्र कर रहा था, जिसने 16 अक्टूबर को पेरिस के उपनगरीय इलाके में सैम्युएल पैटी की गर्दन काटकर हत्या कर दी थी। उसने सिर कलम करने का वीडियो भी बनाया और उसके बाद उस क्लिप को ऑनलाइन पोस्ट कर दिया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed