April 15, 2025

कार से करोड़ों रुपए के सोने के जेवर और लाखों रुपए नकदी बरामद,दो आरोपियों को हिरासत में लिया

0
Screenshot_2025-04-03-13-06-04-97_f69d2d4a32b4f77b91ec4b2292b7ef16_copy_986x583

कवर्धा – पुलिस ने एक कार से करोड़ों रुपए के सोने के जेवर और लाखों रुपए नकदी बरामद की है.इसमें पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में भी लिया है. पुलिस ने सोना और कैश को लेकर दस्तावेज नहीं दिखाने पर जब्ती की कार्रवाई की है. पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी की रायपुर से कवर्धा की ओर आ रहे एक सफेद रंग की कार में करोड़ों का सोना और नकदी है. पुलिस की टीम ने रायपुर जबलपुर बायपास में संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली.जिसमें पुलिस को कार से 4 किलो सोने के आभूषण जिसमें चैन, अंगूठी, चुड़ी, नेकलेस और 8 लाख 40 हजार कैश रुपए बरामद हुए, पुलिस ने तत्काल दोनों संदिग्ध को हिरासत में लिया और कोतवाली थाना लाकर पूछताछ शुरू की.

थाना सीटी कोतवाली प्रभारी लालजी सिन्हा ने बताया कि बुधवार रात में मुखबिर से सूचना मिली थी की रायपुर से कवर्धा की ओर जा रही कार में दो संदिग्ध लोगों के पास भारी मात्रा में सोना है. पुलिस ने संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली तो कार से 4 किलोग्राम सोना और 8.40 लाख रुपए नकदी बरामद किए गए. मौके पर संदिग्ध से आभूषण और नकदी के ओरिजनल बिल मांगने पर प्रस्तुत नहीं किया गया.जिसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर जब्ती की कार्रवाई की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *