BJP नेता गौरीशंकर श्रीवास ने पद ठुकराया,थोड़ी देर पहले निगम मंडल में मिली थी जिम्मेदारी,सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर दी जानकारी

रायपुर – छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार ने निगम-मंडलों की बहुप्रतीक्षित सूची जारी कर दी। इस सूची में नए चेहरों को प्राथमिकता दी गई है। भाजपा ने चुनाव में टिकट मांगने वाले नेताओं को पद देकर संतुलन बनाने की कोशिश की। इस सूची में 36 नियुक्तियां शामिल हैं। इनमें कई प्रमुख नेताओं को विभिन्न निगमों और बोर्डों की जिम्मेदारी दी गई है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर श्रीवास को छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। लेकिन उन्होंने इस पद को अस्वीकार कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है, जिसे मैं उठाने में असमर्थ हूँ। इसलिए पद स्वीकार नहीं!” उन्होंने कहा कि वे संगठन के कार्यकर्ता के रूप में ठीक हैं।