विडियो:: मरवाही उपचुनाव मे कांग्रेस की जीत की खुशी में राजीव भवन में जश्न, खुशी से झूम उठे सारे कार्यकर्ता
रायपुर: मरवाही उपचुनाव की जीत का बिगुल बज चुका हैं, बता देंकांग्रेस की जीत की खुशी में रायपुर स्थित राजीव भवन मे जश्न और हर्षोल्लास का मौल बना हुआ हैं।
मरवाही उपचुनाव की जारी मतगणना के कुल 21 चक्र में से 13पूरे हो चुके हैं। 13वें राउंड तक की गिनती के अनुसार कांग्रेस 22851 मतों से आगे चल रही है। डॉ. केके ध्रुव (कांग्रेस) को 51336 मत और डॉ. गंभीर सिंह (बीजेपी) को 28485 मत मिले हैं। इस तरह से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव भाजपा प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह से 22851 मतों से आगे चल रहे हैं।