December 25, 2024

किसान ने की डिप्टी रेंजर के निवास के सामने जहर खाकर की अत्महत्या करने की कोशिश… आनन-फानन में जिला अस्पताल मे कराया गया भर्ती

0
index

बलरामपुर: किसान ने जहर का सेवन कर डिप्टी रेंजर के निवास के सामने अत्महत्या करने की कोशिश की| डिप्टी रेंजर के द्वारा किसान के ट्रैक्टर को अवैध रूप से वन भूमि की जुताई के आरोप मे जप्त कर लिया था जिसके बाद किसान ने यह आत्मघाती कदम उठाया हैं। आनन-फानन में पीड़ित किसान को जिला चिकित्सालय बलरामपुर में भर्ती कराया गया।

https://youtu.be/-UZtxaxJOQc

बता दें किसान संजय सिंह उम्र 50 वर्ष ग्राम टांगमहरी निवासी है ट्रैक्टर को छुड़ाने के लिए लगातार ऑफिस के चक्कर काटने को मजबूर था किसान वही इस मामले मे हमे जानकारी देते हुए बताया की ‘मै फ़ाइन भरने को भी तैयार था परंतु रेंजर ने मेरी बात नही मनी और मुझे लगातार दौड़ –भाग करवाता रहा जिसके बाद मैंने यह कदम उठाया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *