किसान ने की डिप्टी रेंजर के निवास के सामने जहर खाकर की अत्महत्या करने की कोशिश… आनन-फानन में जिला अस्पताल मे कराया गया भर्ती
बलरामपुर: किसान ने जहर का सेवन कर डिप्टी रेंजर के निवास के सामने अत्महत्या करने की कोशिश की| डिप्टी रेंजर के द्वारा किसान के ट्रैक्टर को अवैध रूप से वन भूमि की जुताई के आरोप मे जप्त कर लिया था जिसके बाद किसान ने यह आत्मघाती कदम उठाया हैं। आनन-फानन में पीड़ित किसान को जिला चिकित्सालय बलरामपुर में भर्ती कराया गया।
बता दें किसान संजय सिंह उम्र 50 वर्ष ग्राम टांगमहरी निवासी है ट्रैक्टर को छुड़ाने के लिए लगातार ऑफिस के चक्कर काटने को मजबूर था किसान वही इस मामले मे हमे जानकारी देते हुए बताया की ‘मै फ़ाइन भरने को भी तैयार था परंतु रेंजर ने मेरी बात नही मनी और मुझे लगातार दौड़ –भाग करवाता रहा जिसके बाद मैंने यह कदम उठाया|