बीजापुर मे सुरक्षाबलो और नक्सलियो के बीच हुआ मुठभेड़: एक नक्सली हुआ ढेर…2 जवान जख्मी, घायल जावनों को एयर लिफ्ट करने की तैयारी
बीजापुर: बीजापुर मे सुरक्षाबलो और नक्सलियो मे बीच हुआ मुठभेड़। बता दे की बीजापुर के पामेड़ थाना क्षेत्र के भट्टीगुड़ा के पास माओवादियों के तेलंगाना की टीम से जवानों की मुठभेड़ हुई| इस मुठभेड़ मे जवानो ने 1 नक्सली को किया ढेर वही इस मुठभेड़ मे 2 जवान घायल हुए हैं, एस मुठभेड़ मे जवानो ने 4 हथियार समेत 40-50 पाइप बीएम और गोला बारूद बरामद किया हैं।एक घंटे चली मुठभेड़ एस मुठभेड़ मे जवानो ने एक नक्सली को मार गिराया हैं। घटनास्थल से एक नक्सली के शव के साथ चार हथियार बरामद किए हैं। इस मुठभेड़ की पुष्टि बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने की है
बता दे की पुलिस माओवादियों के बीच मुठभेड़ मे घायल हुए जावनों को एयर लिफ्ट जिये जाने की तैयारिया चल रही मे 2 जवान जख्मी हुए हैं। गौरतलब हैं की STF, DRG, और कोबरा के जवान एंटी-नक्सल आपरेशन पर निकले थे। जहाँ पामेड़ थानाक्षेत्र के भट्टिगुड़ा के मुकराजगट्टा की पहाड़ी मे मुठभेड़ हुआ है