रायपुर सेन्ट्रल जेल के बाहर गोली चलाने वाले 2 शूटर गिरफ्तार
रायपुर– गंज थाना क्षेत्रांतर्गत केन्द्रीय जेल रायपुर के सामने मोटर सायकल सवार अज्ञात व्यक्ति कट्टा से साहिल निवासी टिकरापारा रायपुर में सुनियोजित तरीके से फायरिंग कर फरार हो गये थे, कि सूचना पर थाना गंज में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की धर पकड़ हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा 10 अलग-अलग विशेष टीमों का गठन कर आरोपियों की पतासाजी हेतु लगाया गया। रायपुर की सभी सीमाओं पर चेक पोस्ट लगाने के साथ ही नाकेबंदी भी लगायी गयी। आरोपीगण रायपुर से बाहर भागने के फिराक में थे। उन्हें रायपुर एवं दुर्ग जिले के सीमा पर नंदनवन के समीप घेराबंदी कर. हिरासत में लिया गया।
आरोपियों का नाम 01. शेख शाहनवाज उर्फ शानू महाराज उम्र 25 साल निवासी मौदहापारा रायपुर। 02. शाहरूख पिता मोह0 आरिफ उम्र 19 साल निवासी मौदहापारा रायपुर।