राज्योत्सव कार्यक्रम में हादसा, करंट की चपेट में आने से शिक्षक की मौत, स्टॉल में फ्लैक्स लगाने के दौरान हादसा
सारंगढ़। राज्योत्सव के कार्यक्रम स्थल में करंट फैलने से बड़ा हादसा हो गया…करंट की चपेट में आने से शिक्षक की मौत हो गई. मृतक की पहचान भगत राम पटेल के रुप में हुई. जो कि भेड़वन संकुल में संकुल समन्वयक के पद पर पदस्थ है. जिसकी ड्यूटी शिक्षा विभाग के स्टॉल में लगी थी. बताया जा रहा है कि राज्योत्सव में शिक्षा विभाग के स्टॉल में फ्लैक्स लगाने के दौरान करंट की चपेट में वो आ गये। घटना के बाद मौके पर शोक का माहौल फेल गया..साथी शिक्षक-शिक्षिकाओं का रो-रोकर बुरा हाल हैं..जश्न की खुशियां मातम में तब्दील हो गई..मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.