December 23, 2024

आईजी ने ली बढ़ते अपराध पर आपात बैठक, एएसपी, सीएसपी, टीआई को लगाई फटकार,पंड़री टीआई मलिका बैनर्जी निलंबित

0
police-baithak-768x377

रायपुर। राजधानी में बढ़ते अपराध और पुलिस की सुस्त कार्रवाई से आईजी अमरेश मिश्रा काफी नाराज है। आईजी ने आज देर शाम एएसपी, सीएसपी और सभी थाना प्रभारी की आपात बैठक ली। इस दौरान आईजी ने एएसपी, सीएसपी और थाना प्रभारियों को जमकर फटकार लगाई। आईजी ने साफ शब्दों में कहा कि किसी भी घटना पर बड़े अधिकारी खुद ही फिल्ड पर निकले, टीआई के भरोसे न रहे। साथ ही पंड़री टीआई मलिका बैनर्जी को निलंबित कर दिया है।

दरअसल, विधानसभा थाने में दर्ज अपराध 304ए, 331(4) बीएनएस दर्ज किया था। इस मामले में पण्डरी में चोरी के आरोपियों से चोरी का माल जब्त किया था। इसकी जानकारी पंडरी थाना के द्वारा न तो विधानसभा थाने को दी गई और न ही इस मामले में कोई कार्रवाई की गई थी। लापरवाही और उदासीनता को देखते हुये आईजी अमरेश मिश्रा ने निरीक्षक मल्लिका बैनजी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। नीचे देखें आदेश…

मालूम हो कि दिवाली की रात से रायपुर में अबतक के 7 हत्या की वारदातें हुई है। हत्या की घटनाओं के बीच आज दोपहर को कुछ बदमाशों ने सेंट्र्ल जेल के बाहर दिनदहाड़े एक आदतन बदमाश साहिल के उपर दो राउंड फायरिंग कर दी। इस घटना के बाद आरोपी फरार हो गये।

पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस मामले में कुछ संदेहियों को भी पकड़ा है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

बता दें कि 3 नवम्बर की देर रात भी आईजी अमरेश मिश्रा डीडी नगर थाना और सरस्वती नगर थाना का औचाक निरिक्षण पर निकले थे। इस दौरान डीडी नगर टीआई की कार्रवाई पर नाराजगी जताई और उन्हें फटकार भी लगाईं थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed