December 23, 2024

दुर्ग से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल की ऐतिहासिक जीत, 400 पार का आंकड़ा पूरा न होने पर कही ये बात

0
vijay-baghel

छत्तीसगढ़ के हाई प्रोफाइल सीट दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने दूसरे बार जीत दर्ज किया है, उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू को चार लाख से अधिक वोटो से हराया है। विजय बघेल के जीत का जश्न भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े और नाच गाकर मनाया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने विजय बघेल को फूलमाला पहनकर स्वागत किया और विजय बघेल जिंदाबाद के नारे लगाए।

वही जीत के बाद विजय बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, जनता ने मुझ पर विश्वास जताया है मैं जनता के विश्वास पर खड़ा उतारूंगा। 400 पार का आंकड़ा पूरा न होने के सवाल पर विजय बघेल ने कहा कि यह बहुत चिंता का विषय है, विपक्ष के लोग जिस तरह से मोदी जी के खिलाफ दुर्भावना से जहर उगल रहे थे उसमें कुछ लोग उनके झांसे में आ गए, लेकिन मोदी जी सबको साथ लेकर चलने वाले नेता है, बाद में उन लोगों को पछतावा होगा कि वे लोग विपक्ष के बहकावे में क्यों आ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed