December 23, 2024

चुनावी नतीजों के बीच PM मोदी का पहला रिएक्शन आया सामने, जानिए क्या कहा

0
modi_ka_jhanda

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों की अब तस्वीर साफ होने लगी है. अब अधिकतर सीटों पर हार-जीत के नतीजे घोषित हो गए हैं. अब तक के नतीजों में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीच वाराणसी (उत्तर प्रदेश) लोकसभा से लगातार तीसरी बार चुनाव जीत लिया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अजय राय (कांग्रेस) को 1.52 लाख से अधिक मतों से हराया।

वहीं इस बीच चुनावी रुझानों पर पीएम नरेंद्र मोदी का पहला रिएक्शन सामने आया है. पीएम मोदी ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि जनता ने लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) पर भरोसा जताया है. यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है.

उन्होंने कहा, ”मैं इस स्नेह के लिए जनता जनार्दन को नमन करता हूं और उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि हम जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पिछले दशक में किए गए अच्छे कार्यों को जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं को उनकी कड़ी मेहनत के लिए भी सलाम करता हूं. शब्द कभी भी उनके असाधारण प्रयासों के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे.”

किसी पार्टी को नहीं मिल बहुमत

लोकसभा चुनाव के रुझानों में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं, कांग्रेस दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी है. तीसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed