December 23, 2024

फिर NDA सरकार, अपने दम पर बहुमत से दूर बीजेपी, राहुल गांधी बोले- ‘ये इंडिया गठबंधन की जीत’

0
13_04_2024-rahul_gandhi_13_april_2024413_145247

दिल्ली – लोकसभा चुनाव की 542 सीटों पर वोटों की गिनती जारी (Election Results 2024) है.  नतीजों और रुझानों में एनडीए 291 और INDIA गठबंधन 233 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं यूपी की बात करें तो समाजवादी पार्टी से बीजेपी को कड़ी टक्कर मिलती दिखी. सपा 36, बीजेपी 33 और कांग्रेस 7 सीटों पर आगे चल रही है. महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन आगे है. बीजेपी अपने दम पर बहुमत से दूर दिख रही है, वहीं कांग्रेस और इंडिया गठबंधन इन नतीजों से उत्साहित है. नतीजों को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि हिन्दुस्तान की जनता अपने संविधान के लिए एक साथ खड़े होकर लड़ेगी, ये सच साबित हुआ. मैं इंडिया गठबंधन के सभी सहयोगियों और नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं का दिल से धन्यवाद करता हूं. आपने संविधान को बचाने के लिए पहला कदम ले लिया है. कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं ने इंडिया गठबंधन के नेताओं का आदर किया और जहां भी गठबंधन रहा हम एक होकर लड़े. इंडिया गठबंधन ने देश को नया विजन दे दिया है. ये जीत इंडिया गठबंधन की जीत है. 

अभी तक के रुझानों में बीजेपी बहुमत हासिल नहीं कर पाई है. आंध्र प्रदेश में टीडीपी (जो कि 16 सीटों पर आगे चल रही है) और बिहार में जेडीयू (जो कि 13 सीटों पर आगे चल रही है) अच्छा प्रदर्शन कर रही है, जिसके चलते अब N फैक्टर यानी नीतीश और नायडू सरकार बनाने में ये किंग मेकर की भूमिका में रह सकते हैं. इसी के बीच अब गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पहुंचे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed